*उप मुख्यमंत्री प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राज्यसभा एवं रायगढ़ सांसद की गरिमामय उपस्थिति मे कमल गर्ग ने नगर पालिका अध्यक्ष पद की ली शपथ*
*कमल गर्ग के रूप में खरसिया की जनता ने विकास पुरुष को चुना है – किरण देव सिंह*
*विकास के रूप में आगे बढ़ेगा खरसिया नगर धनराशि की नहीं होगी कमी – उप मुख्यमंत्री अरुण साव*
*सभी 18 पार्षदों ने भी पद और गोपनीयता के ली शपथ*
खरसिया नगर के टाउन हॉल मैदान में हजारों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में दुसरी बार सभी 18 वार्डों में लीड करते हुए विजयश्री का वरण करने वाले कमल गर्ग एवं भाजपा के 15 तथा कांग्रेस के तीन पार्षदों का मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री अरुण साव प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया पूर्व विधायक विजय अग्रवाल जिला भाजपा अध्यक्ष अरुण धार दीवान रायगढ़ नगर निगम महापौर जीवर्धन चौहान वरिष्ठ भाजपा नेता गुरपाल सिंह भल्ला श्रीकांत सोमवार गिरधर गुप्ता गोपाल शर्मा सुभाष पांडे खरसिया क्षेत्र के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य शिखा रविंद्र गवेल सतबाई छोटेलाल पटेल बलदेव कुर्रे एवं 14 जनपद सदस्यों तथा सभी 6 मंडल अध्यक्षों की गरिमामय उपस्थिति में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया एवं छत्तीसगढ़ी राज गीत अरपा पैरी के धार का गायन किया गया। तत्पश्चात अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रियंका वर्मा द्वारा अध्यक्ष कमल गर्ग एवं निर्वाचित सभी 18 पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई खरसिया नगर के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा अध्यक्ष कमल गर्ग एवं सभी 18 वार्ड पार्षदों को पगड़ी साफा पहनकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि अपने विगत कार्यकाल में खरसिया नगर में विकास के नए आयाम स्थापित करने वाले विकास पुरुष कमल गर्ग को आपने पुनः चुना है इसके लिए खरसिया नगर वासी बधाई के पात्र हैं मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास भी है की कमल गर्ग के नेतृत्व में खरसिया नगर उत्तरोत्तर विकास के पथ पर अग्रसर होता रहेगा मेरी इन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन में मेरे द्वारा किए गए निवेदन पर आप सभी ने अध्यक्ष के रूप में कमल गर्ग एवं भाजपा के 15 पार्षदों को विजई बनाया है इसके लिए मैं खरसिया नगर की जनता का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं और नगर की जनता को प्रणाम करता हूं। मैंने दो वादे किए थे उसमें आज उपस्थित होकर एक पूरा कर दिया है और मेरा दूसरा वादा है कि खरसिया नगर के विकास के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होगी। शपथ ग्रहण के पश्चात आम जनता के लिए श्री राम मंदिर में भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर खरसिया नगर वासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं में प्रातः काल से ही उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा था समारोह स्थल पर प्रातः 11:00 बजे से ही हजारों की भीड़ पहुंचना शुरू हो गई थी जिसे देखते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमल गर्ग की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
*पूजा अर्चना और मंत्रोच्चार के साथ कमल गर्ग ने अध्यक्ष का पदभार किया ग्रहण*
शपथ ग्रहण के पश्चात कमल गर्ग ने नगर पालिका परिषद पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर मंत्रोच्चार के साथ पदभार ग्रहण किया एवं मीडिया से बात करते हुए कहा कि खरसिया नगर के हम सभी पार्षद और मैं स्वयं को सौभाग्यशाली समझते हैं कि देव तुल्य मतदाताओं ने हमें सेवा का अवसर देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया है ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है कि हम ईमानदारी से अपनी मातृभूमि अपनी जन्मभूमि की सेवा करें और खरसिया नगर को एक विकसित साफ स्वच्छ और सुंदर शहर बनाएं नगर की जनता ने जिन अपेक्षाओं के साथ मुझ पर विश्वास करते हुए मुझे नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर बैठाया है मैं उनके विश्वास पर खरा उतरू यही मेरा मकसद है और यही मेरी भगवान से प्रार्थना है।